हेमंत सरकार के एक साल होने पर सीएम को मिला राज्यस्तरीय समारोह का आमंत्रण


रांची (RANCHI): मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पहुंचकर उनसे औपचारिक मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को राज्य सरकार के मौजूदा कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर होने वाले राज्यस्तरीय समारोह का आधिकारिक आमंत्रण सौंपा है.
गौरतलब है कि हेमंत सोरेन सरकार के मौजूदा कार्यकाल को 28 नवंबर को एक वर्ष पूरा हो रहा है. इसी मौके पर रांची के मोरहाबादी मैदान में बड़े स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. समारोह दोपहर 12 बजे से शुरू होगा और इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वयं अध्यक्षता करेंगे. कार्यक्रम में राज्य सरकार के मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. सरकार इस आयोजन को उपलब्धियों और नई योजनाओं के प्रदर्शन के रूप में देख रही है.
इस समारोह की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि मुख्यमंत्री करीब 10 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. सरकार का कहना है कि यह कदम राज्य में रोजगार बढ़ाने और युवाओं को नए अवसर देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. मोरहाबादी में होने वाला यह कार्यक्रम बड़े पैमाने पर आयोजित किया जा रहा है और प्रशासन ने इसे सफल बनाने की तैयारी तेज कर दी है.
4+