रांची : गजराज का आतंक जारी, राहे में जंगली हाथी के हमले से एक महिला की मौत


रांची(RANCHI) अनुमंडल के राहे ओपी थाना क्षेत्र के बेहराजारा गांव में बीती देर रात एक जंगली हाथी के हमले से एक 58 वर्षीय महिला सरला देवी की मौत हो गई है. राहे ओपी क्षेत्र के बेहराजारा गांव की निवासी महिला सरला देवी (पति करमचद्रं महतो) को हाथी ने रात के अंधेरे में हमला कर दिया जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना रविवार रात 9 बजे के आसपास की है. सोमवार सुबह वन विभाग के रेजर संजय कुमार और राहे पुलिस गांव पहुँच कर मामले को लेकर करवाई कर रही है. वन विभाग ने मृतक के परिजन को तत्काल राहत के लिए 25 हजार रुपए मुआवजा दिया और एक दिन 25000 रुपये देने की बात कही गई. बता दे कि इन दिनों 50 की संख्या में जंगली हाथियों ने पूरे पांच परगना क्षेत्र में तबाही मचा रखा है. ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है. दीन हो या रात लोग हाथियों को खदेड़ने में लगे रहते हैं.
जानिये झारखंड में हाथियों से नुकसान के आकड़े
झारखंड में हाथियों के कारण हर वर्ष ग्रामीणों को जान गंवानी पड़ती है. 2021 में सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक गत 11 साल में लगभग 800 लोगों की मौत हाथियों के कारण हुई है. पिछले आठ साल में विभिन्न कारणों से 60 हाथियों की मौत हो चुकी है. पांच हाथियों को तस्करों ने मार डाला, ट्रेन दुर्घटना से चार हाथियों, बीमारी से पांच हाथियों और आठ हाथी की मौत विभिन्न हादसों में हुई. जबकि एक हाथी को वन विभाग के आदेश के बाद 2017-18 में मारा गया था. 14 हाथियों की अप्राकृतिक मौत हुई है. आठ हाथियों की मौत अधिक उम्र हो जाने के कारण हुई है.
रिपोर्ट :समीर हुसैन (रांची)
4+