गिरिडीह : धान लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, खलासी गंभीर


गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक सड़क दुर्घटना घटी. चतरोचकाई मुख्य सड़क मार्ग पर एक धान लदा ट्रक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पलट गया. दुर्घटना में ट्रक खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती करवाया. घायल की स्थिति देखते हुए डॉक्टर ने उसे गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर देवरी थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी घटनास्थल पहुंचे और ट्रक को जब्त किया.
पश्चिम बंगाल जा रहा था ट्रक
बता दें कि ट्रक खलासी बिहार के गया जिले के भालुवाई गांव का रहने वाला है. वह नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के धन व्यापारी उपेंद्र यादव के गोदाम से धान लोड कर पश्चिम बंगाल के बर्दमान जा रहा था. इस बीच गिरिडीह के देवरी क्षेत्र में सड़क दुर्घटना हो गई. हालांकि अब तक दुर्घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है. लेकिन पुलिस मामले का जांच में जुट गई है.
4+