रांची(RANCHI): झारखंड पुलिस की चौतरफा वार से बौखलाए भाकपा माओवादियों ने 15 मई को बिहार झारखंड बंद का आह्वान किया है. जानकारी के अनुसार चतरा में 5 नक्सलियों के मारे जाने के विरोध नक्सलियों ने यह एलान किया है. माओवादियों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी है. बंद की जानकारी मिलने के बाद से ही झारखंड-बिहार के साथ अन्य राज्यों कि पुलिस ने अपने सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है.
प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी
भाकपा माओवादी के रिजनल ब्यूरों के प्रवक्ता संकेत ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है. जिसमें नक्सलियों ने यह दावा किया है कि झारखंड के चतरा जंगल में नशीला पदार्थ खिलाकर सुरक्षा बलों ने उनके 5 साथियों की हत्या कर दी थी जिसके बाद छत्तीसगढ़ में भी 7 अप्रैल को ड्रोन की मदद से बमबारी कर उनके साथियों को मारा जा रहा है. जिसके विरोध में 15 मई को संपूर्ण उत्तर भारत में बंद का आह्वान किया गया है. इसके साथ माओवादियों ने सभी लोगों से बंद का समर्थन करने की अपील भी की है. बता दें कि इस बंदी में जरूरी मुलभूत सुविधाए जैसे मेडिकल, एंबुलेंस, अग्निशमन सेवा, अस्पताल छोड़ सारी सेवाए बंद रहेगी.
वही बिहार के गया में भी नक्सलियों द्वारा पोस्टर जारी करने की खबर सामने आ रही हैं. जिसमें 14 और 15 मई को दक्षिण झारखंड और दक्षिण बिहार में बंद का ऐलान किया गया है. लेकिन अभी तक इस बंद की पुष्टि नहीं हो पाई है.
पुलिस अलर्ट
नक्सलियों द्वारा विज्ञप्ति जारी होने के बाद झारखंड पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी नक्सल प्रभावित जिलों के पुलिस को पत्र भेजकर बंद के दौरान पूरी तरह से अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है. साथ ही सभी एनएच और रेलवे रूटों पर कड़ी निगरानी रखने को कहा गया है.
4+