रांची(RANCHI)- पल्स सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल, बरियातू को ईडी द्वारा जब्त करने की खबर फैलते ही चिकित्सकों और दूसरे कर्मियों में असमंजस की स्थिति निर्मित हो गयी है. हालांकि ईडी की कार्रवाई के बीच पहले से ही कई चिकित्सक दूसरे अस्पतालों का रुख कर चुके थें, और अब इसके जब्त होने की खबर फैलते ही बचे खुचे चिकित्सकों में बेचैनी देखी जा रही है, सारे कर्मी काम की तलाश में जुट गये हैं, माना जाता है कि यदि सरकार की ओर से जल्द ही इस मामले में कोई फैसला नहीं लिया जाता है, तो शेष बचे कर्मी भी इसे छोड़ कर जा सकते हैं.
चिकित्सकों और दूसरे कर्मियों के सामने सबसे बड़ी समस्या उनके वेतन को लेकर है, जब तक सरकार के द्वारा औपचारिक रुप से इसके चालू रखने की घोषणा नहीं की जाती है, और इस बात को स्पष्ट नहीं कर दिया जाता है कि उनके वेतन का स्वरुप क्या होगा और इसके भुगतान की जिम्मेवारी किस पर होगी, कर्मियों की यह दुविधा दूर नहीं होगी.
एम्स देवघर का एक्सटेंशन सेंटर बनाने की मांग
इस बीच सांसद संजय सेठ ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र लिखकर इसको पल्स एम्स देवघर का एक्सटेंशन सेंटर बनाने का आग्रह किया है. साथ ही केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) के तहत मरीजों के उपचार की व्यवस्था करने का भी अनुरोध किया है.
इसके निर्माण में निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की काली कमाई लगे होने का आरोप
ध्यान रहे कि मनरेगा घोटाले में निलबिंत पूर्व खनन सचिव पूजा सिंघल के पति के द्वारा इसका निर्माण किया गया था, दावा किया जाता है कि इसके निर्माण में पूजा सिंघल की काली कमाई लगी हुई है. मनरेगा घोटाले में गिरफ्तारी के बाद ईडी की ओर से इसे जब्त करने की कार्रवाई शुरु हुई थी, जिस पर 10 मई को एडजुकेटिंग अथॉरिटी के द्वारा इस पर मुहर लगा दी गयी.
4+