दुमका : दोस्त के भाई ने कर दिया चाकू से हमला, बाल-बाल बची जान


दुमका(DUMKA): जिले के नगर थाना क्षेत्र के कुरवा पंचायत के दुधानी कुरुवा में चाकूबाजी की घटना में एक युवक घायल हो गया. घायल युवक का नाम अल्बर्ट मार्टिन मुर्मू है. उसका इलाज फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. इस बाबत घायल युवक ने बताया कि दुधानी कुरुवा का रहने वाला विनय उसका दोस्त है.
विनय के भाई सनी ने किया हमला
विनय के कहने पर वह चिकन लेकर उसके घर बनाने पहुंचा. वहां वह चिकन बना ही रहा था कि इसी बीच विनय का भाई सनी वहां पहुंचा. अल्बर्ट को अपने घर में चिकन बनाते देख वह आग बबूला हो गया और उसे भला बुरा कहने लगा. तैश में आकर सनी ने अल्बर्ट पर चाकू से हमला कर दिया. किसी तरह वह वहां से जान बचाकर नगर थाना पहुंचा और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी. नगर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+