दुमका(DUMKA): जामताड़ा में दुष्कर्म पीड़िता किशोरी की पहचान उजागर करने के नामजद आरोपी जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी सोमवार को तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश लक्ष्मण प्रसाद की अदालत में पेश हुए. जहां उन पर आरोप गठित किया गया.26 अक्टूबर 18 को जामताड़ा के करमाटांड में किशोरी के साथ दुष्कर्म हुआ था.
दूसरे दिन विधायक ने अस्पताल में भर्ती पीड़िता का हाल पूछा. बाद में विधायक ने पीड़िता के साथ अपनी तस्वीर खिंचवाई और उसे सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया. इससे पीड़िता की पूरी तरह से पहचान उजागर हो गई. 28 अक्टूबर को करमाटांड के सहायक अवर निरीक्षक मंजूर आलम ने विधायक पर मामला दर्ज किया. इसमें विधायक पर पीड़िता की पहचान उजागर करने का आरोप लगा. विधायक के अधिवक्ता राजा खान ने बताया कि किशोरी की पहचान उजागर करने के आरोप में आरोप गठित हुआ है. सुनवाई की अगली तिथि 20 दिसंबर तय की गई है.
4+