टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड में सरायकेला के बाराबंबू स्टेशन के पास मंगलवार की सुबह 3:45 में हावड़ा मुंबई मेल ट्रेन हादसे के बाद रेलवे द्वारा कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है. इसकी जानकारी दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से दी गई है. बता दें कि इस हादसे के बाद हावड़ा- मुंबई मार्ग के अप और डाउन लाइन के साथ थर्ड लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी. जिस वजह से हावड़ा-मुंबई मुख्य मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया था. फिलहाल रेलवे के द्वारा अप औऱ डाउन लाइन का मरम्मत किया जा रहा है. संभवता आज देऱ शाम तक थर्ड लाइन पर रेलों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. बता दे कि मंगलवार की सुबह 3:45 में बाराबंबू स्टेशन के पास ट्रेन संख्या 12810 हावड़ा सीएसएमटी मुंबई मेल एक्सप्रेस की 18 बोगीया पटरी से उतर गई थी. वहीं इस हादसे में 2 यात्रियों की मौत हो गई थी और 18 यात्री घायल हो गए थे.
इन ट्रेनो को किया गया रद्द
इन ट्रेनों के मार्ग में किया गया बदलाव
बता दें कि टाटानगर से गुजरने वाली कई ट्रेनों को भद्रक, पुरुलिया, गोमो व अन्य मार्ग से ले जाने की तैयारी की जा रही है. वहीं दुर्ग-आरा साउथ बिहार को झारसुगुड़ा और डाउन में टाटानगर तक चलाने का आदेश दिया गया है.
4+