जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): आस्था का महापर्व छठ को लेकर हर कोई इस में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करता है. इसी क्रम में शिद्धगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर स्थित झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने समर्थकों के साथ हजारों की संख्या में छठ व्रत धारियों के बीच में पूजा की सामग्रियों का वितरण किया. इस मौके पर सूर्य मंदिर के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह भी मौजूद रहे. साथ ही मंदिर समिति के सभी सदस्य और अध्यक्ष भी मौजूद रहे. सभी छठ व्रत धारियों के बीच में सूप और पूजा में चढ़ाने वाले सामग्री का वितरण किया गया.
देशवासियों को आस्था के महापर्व छठ की शुभकामनाएं
मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आस्था के महापर्व छठ अपने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इस पर्व को पूरी निष्ठा और लगन के साथ किया जाता है. उन्होंने कहा कि सूर्य भगवान की उपासना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. साथ ही उन्होंने झारखंड सहित तमाम देशवासियों को आस्था के महापर्व छठ की ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+