लोहरदगा (LOHARDAGA): सेन्हा थाना क्षेत्र के पारही विसाहा टोली से लापता बच्चे का शव बरामद होते ही ग्रामीणों ने हत्या होने की आशंका जताई थी. ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी. जिसे देखते हुए प्रशासन डॉग स्कॉट टीम के सहारे घटना की गुत्थी सुलझाने में जुटी है.
क्या है मामला
बता दें कि बुधवार को पुलिस ने गांव के ही एक कुएं से निर्मल उरांव के चार दिनों से लापता सात साल के बच्चे सोहन उरांव का शव बरामद किया था. जिसके बाद ग्रामीणों में चर्चा था कि किसी के द्वारा हत्या कर कुएं में शव को डाला गया है. इसे देखते हुए प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच में जुट गई. इसी कड़ी में शनिवार को सर्कल इंस्पेक्टर चंद्रमोहन हांसदा थाना प्रभारी ऋषिकांत शर्मा और शस्त्र बल के साथ डॉग स्कॉट टीम द्वारा पारही गांव में घटनास्थल से लेकर पूरे गांव में सर्च अभियान चलाया गया और जांच की गई. इस संदर्भ में सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रमोहन हांसदा ने बताया कि बच्चा लापता होने के उपरांत बच्चा चोरी का अफवाह फैला था और स्थानीय और पीड़िता द्वारा डॉग स्कॉट टीम से सर्च कराने का गुहार लगया गया था. जिसके आलोक में रांची से डॉग स्कॉट टीम मंगवा कर बच्चा हत्या मामला को सुलझाने के दिशा में कदम उठाया गया है. आगे की कार्रवाई अभी जारी है.
रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो
4+