जमशेदपुर: सरहुल पर्व में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, कहा- प्रकृति से ही हम हैं इसलिए प्रकृति की पूजा जरुरी

जमशेदपुर (JAMSHEDPUR):आज पूरे झारखण्ड में सरहुल पर्व बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है.वही जमशेदपुर में भी आज सरहुल पर्व को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है.जहां सीतारामडेरा के उरांव बस्ती और मुंडा समाज के लोगों ने आज अपने सरना स्थल पर पूजा अर्चना की.वही दोनों ही जगहों पर झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पूजा में शामिल हुए.
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सरहुल पूजा में हुए शामिल
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पूरे विधि- विधान से पूजा अर्चना की, वही रघुवर दास ने कहा कि आज भी हमारे आदिवासी समाज के लोगों द्वारा प्रकृति की पूजा की जाती है,उन्होंने कहा कि आज के समय में आवश्यकता है कि सभी लोग अपने देवी देवताओ के साथ साथ प्रकृति की भी पूजा करें.आज प्रकृति है तो ही हम है. उनका मानना है कि प्रकृति की पूजा हर हाल मे होनी चाहिए, उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में भी हम देवी देवताओं पर फूल बेलपत्र चढ़ा कर पूजा करते है,जिसको देखते हुए प्रकृति की पूजा जरुरी है, रघुवर दास ने पूर्व झारखण्ड वासियों को सरहुल पर्व की शुभकामनायें दी.
रिपोर्ट:रंजीत ओझा
4+