नहाए खाए के साथ आज से चार दिवसीय महापर्व चैती छठ की शुरुआत

TNP DESK- आज से चार दिनों का महापर्व चैती छठ शुरू हो गया है. ऐसे में जमशेदपुर शहर में चैती छठ का उत्साह देखने को मिल रहा है.जहां आज से चार दिनों तक चलने वाला चैती छठ की पूजा पाठ की तैयारी शुरू हो गई है. वही छठ वर्तधारी आज नहाए खाए के साथ लौकी भात खाकर इस पर्व की शुरुआत करती है.जिन घरों में चैती छठ पर्व मनाया जा रहा है, आज से घरों में सुबह शाम छठ पूजा के गीत सुनने को मिलते है, वही महिलाएं भी छठ गीत गुनगुनाते नजर आ आती है.
नहाए खाई करके व्रतियों ने की चार दिनों के महापर्व की शुरुआत
आज से ही चैती छठ पूजा की उत्साह देखने को मिल रही है. लोगों को चैती छठ का काफी इंतजार रहता है. आज नहाई खाई कर के व्रतियों ने चैति छठ की शुरुआत की . वही कल खरना का प्रसाद खाकर 36 घंटे का निर्जला व्रत की शुरुआत होगी.उसके दूसरे दिन यानि 3 अप्रैल को शाम का अर्घ्य दिया जाएगा, और उसके अगले सुबह यानि 4 अप्रैल को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर इस पर्व की समाप्ति की जाएगी.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा
4+