जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): लौहनगरी जमशेदपुर में दुर्गा पूजा की शुरुआत हो चुकी है. आज मां के प्रथम रूप शैलपुत्री की पूजा अर्चना धूमधाम से की जा रही है. वहीं सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर में मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जा रही है. इस मौके पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास उनकी पत्नी रुक्मिणी देवी सहित सैकड़ों की संख्या में भक्त ने मां की पूजा अर्चना की. कलश स्थापना के साथ पूरे विधि विधान से मां दुर्गा की पूजा अर्चना की गई.
पूर्व मुख्यमंत्री ने दी दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं
मौके पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंडवासियों को दुर्गा पूजा की ढ़ेर सारी बधाई दी. उन्होंने कहा कि मां के नौ रूपों की पूजा 9 दिनों तक की जाती है. मां शक्ति स्वरूपा है जिनकी पूजा शुद्धता के साथ की जाती है. उन्होंने कहा कि देश का विकास हो और देश प्रगतिशील बढ़ता रहे इसको लेकर उन्होंने मां दुर्गा से कामना भी की है. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि मां दुर्गा की पूजा अर्चना करने से घर में सुख शांति और समृद्धि आता है. कहा कि देश में सौहार्द और भाईचारा बनी रहे ताकि हमारा देश का विकास और तेजी से हो सके.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+