दुमका(DUMKA): सड़क जाम से संबंधित एक केस के सिलसिले में दुमका कोर्ट में उपस्थित होने गोड्डा के महागामा से कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह दुमका पहुंची. परिसदन में उन्होंने प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान एक तरफ जहां गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे पर जमकर निशाना साधा. वहीं वर्तमान राज्य सरकार की तारीफ की.
दरअसल, कुछ दिन पूर्व मेहरमा में सड़क पर बने गड्ढे और गड्ढे में भरे नाले के पानी में बैठकर उन्होंने विरोध जताया था. उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा था. इसीलिए उन्हें जल समाधि लेनी पड़ी. वह सड़क 2 वर्ष पूर्व ही एनएच में चला गया है तो राज्य सरकार के पास उस सड़क पर कुछ काम करने के लिए शेष नहीं बचा था. आखिर जनता कब तक गड्ढे और कीचड़ युक्त सड़क पर चलेगी. उन्होंने कहा कि गोड्डा सांसद द्वारा खासकर महागामा विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए कई योजनाओं की घोषणा की गई है, लेकिन आज तक वह सरजमी पर नहीं उतरा है. करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी गंगा का पानी गोड्डा नहीं पहुंचा. इत्र फैक्ट्री लगाने की बात हो या फिर सैनिक स्कूल खोलने की सभी योजनाएं अधर में लटकी हुई है. जनता इन योजनाओं को धरातल पर उतरते देखना चाहती है.
राज्य सरकार की जमकर तारीफ
प्रेस वार्ता के दौरान विधायक दीपिका पांडे सिंह ने राज्य सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि सरकार गठन के बाद से काफी समय कोरोना के कारण विकास बाधित रहा. इसके बावजूद कोरोना से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा जो कार्य किया गया, उसकी चर्चा पूरे देश में हुई. अब जब हालात सामान्य हैं तो सरकार द्वारा तेजी से नीतिगत फैसले लिए जा रहे हैं. घटक दल के चुनावी घोषणा पत्र के तमाम वादों को एक-एक कर सरजमी पर उतारा जा रहा है. उसी कड़ी में ओबीसी आरक्षण और 1932 का खतियान कैबिनेट से पारित किया गया. यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा ने 1932 खतियान का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि अभी कैबिनेट से पारित हुआ है. यह सदन में आएगा, लेकिन उसके पहले बैठक कर सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी ताकि समस्या का समाधान हो सके.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+