धनबाद(DHANBAD) नए एसएसपी एचपी जनार्दनन के कार्यभार ग्रहण करने के बाद कम से कम दो थानेदारों पर गाज गिरी है. तीन जमादार भी कार्रवाई की जद में आए है. तेतुलमारी थाना क्षेत्र में कोयले के अवैध खनन एवं कोयले का अवैध व्यापार होने की पुष्टि होने के बाद थानेदार को निलंबित कर दिया गया है. वही, मैथन थाना प्रभारी को लाइन हाज़िर कर दिया गया है. जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय -एक ने दिनांक 3 और 4 जनवरी की रात में गश्ती, चेकिंग ड्यूटी के क्रम में पाया कि बरवाअड्डा , गोविंदपुर, निरसा एवं मैथन के कुछ पुलिस पदाधिकारी अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाह थे. उसके बाद मैथन ओपी प्रभारी विकास यादव को तत्काल पुलिस केंद्र बुला लिया गया है.
वही, गोविंदपुर थाना के सहायक अवर निरीक्षक सरताज खान, बरवाअड्डा थाना के सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार, मैथन ओ पी के सहायक अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार राय और आरक्षी रमेश यादव, निरसा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के अधीन किया गया है. इसके अलावा यह भी बताया गया है कि 4 जनवरी के रात में गुप्त सूचना मिली कि तेतुलमारी थाना के गंडुआ बस्ती में कुछ व्यक्तियों द्वारा कोयले का अवैध खनन तथा व्यापार किया जा रहा है. उसके सत्यापन के लिए एक विशेष टीम भेजी गई. उक्त स्थल से अवैध कोयला एवं ट्रक बरामद हुआ है. इसके बाद तेतुलमारी थाना प्रभारी रोशन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. नए एसएससी के कार्यभार ग्रहण करने के बाद यह पहली कार्रवाई है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+