गढ़वा (GARHWA): गढ़वा जिले के रमकंडा प्रखंड के हरहे गांव के हाठु नदी पर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसे ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के तहत 3.21 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है. लेकिन निर्माण कार्य में अनियमितता बरते जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने लगातार तीसरी बार निर्माण कार्य बंद करा दिया है. आरोप लगाते हुए ग्रामीणों का कहना है कि विभाग के कनीय अभियंता सुदीप कुमार के गायब रहने के कारण संवेदक की ओर से अनियमितता बरती जा रही है.
ग्रामीणों ने घटिया बालू और सीमेंट इस्तेमाल करने का लगाया आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि पूल निर्माण कार्य में घटिया बालू, सीमेंट और लोकल ब्रांड का छड़ इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं 25 एमएम छड़ की जगह निर्माण कार्य में 20 एमएम छड़ा का उपयोग किया गया है. साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि विभाग को मैनेज किया गया है. इसलिए प्रत्येक पिलर में 15 क्विंटल छड़ भी बचाया जा रहा है. बताया की पिलर में लगने वाले छड़ की दूरी भी अधिक है. लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य शुरू होने से आज तक महज दो से तीन दिन ही कनीय अभियंता निर्माण स्थल पर थोड़ी देर के लिये पहुंचे हैं. अधिकतर समय निर्माण स्थल से गायब रहते है. जिसका कारण है कि संवेदक द्वारा पीलिंथ के कार्य में बालू की जगह डस्ट का उपयोग किया गया है. कनीय अभियंता के गायब रहने के कारण संवेदक मनमाने तरीके से कार्य कर रहा है.
दो बार भी किया गया निर्माण कार्य बंद
बता दें कि कार्य में अनियमितता को लेकर इसके पहले भी दो बार ग्रामीण निर्माण कार्य बंद करवा दिए है. लेकिन संवेदक की ओर से निर्माण कार्य के गुणवत्ता में सुधार को लेकर केवल आश्वाशन ही दिया जाता है. जिस कारण ग्रामीण तीसरी बार निर्माण कार्य बंद करवा दिए है. ग्रामीणों ने मुंशी व मजदूरों को हिदायत देते हुए कहा है कि जब तक निर्माण कार्य के संवेदक व कनीय अभियंता निर्माण स्थल पर पहुंचकर प्राक्कलन के विषय में जानकारी नही देते हैं. तब तक निर्माण कार्य बंद रहेगा.
4+