धनबाद की पुटकी में कोयला लोडिंग विवाद में फायरिंग,एक को लगी गोली

धनबाद(DHANBAD): गुरुवार की रात पुटकी के गोंदू डीह में फायरिंग और पत्थर बाजी हुई. दो गुटों में पथराव और फायरिंग होने की बात कही जा रही है .यह घटना रात 9:30 बजे के बाद हुई है. चार राउंड फायरिंग की चर्चा है. गोली लगने से रामावतार पासवान का पुत्र ललन पासवान घायल हो गया है. उसकी गर्दन में गोली लगी है. उसे इलाज के लिए धनबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है .हिंसक झड़प का कारण दो गुटों में कोयला लोडिंग का विवाद बताया जाता है .इस घटना के बाद गुरुवार की रात इलाके में अफरा तफरी मच गई. सूचना के बाद पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है. कितनी राउंड फायरिंग की गई है, इसकी पुष्टि नहीं हो रही है .फिलहाल अस्पताल की इमरजेंसी में घायल युवक का इलाज चल रहा है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+