सरायकेला(SARAIKELA): सरायकेला-खरसांवा जिला चांडिल अनुमंडल अंतर्गत तिरुलडीह थाना क्षेत्र में अवैध बालू परिचालन के खिलाफ ग्रामीणों ने बड़ा कदम उठाया है. गुरुवार रात लगभग 12 बजे बड़ा लापांग गांव के पास ग्रामीणों द्वारा बालू लोड करीब 50 हाइवा रोक दिए गए. ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार और पुलिस-प्रशासन से बार-बार आग्रह करने के बाद भी बालू का काला कारोबार थमने का नाम नहीं रहा है.
इस दौरान बालू लदे हाइवा संचालकों और ग्रामीणों के बीच हल्की झड़प भी हुई. ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर अवैध बालू परिचालन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. घटना कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया.
यह घटना अवैध बालू परिचालन के खिलाफ ग्रामीणों की बढ़ती असंतुष्टता को दर्शाती है. ग्रामीणों का मानना है कि अवैध बालू परिचालन से न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है बल्कि यह क्षेत्र के विकास को भी प्रभावित कर रहा है.
रिपोर्ट: बीरेंद्र मंडल
4+