गिरिडीह में ग्रामीणों ने मवेशियों से भरा कंटेनर पकड़ा, किया पुलिस के हवाले, बंगाल भेजने की थी तैयारी

गिरिडीह : डुमरी के कुलगो टोल प्लाजा के पास शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने दुधारू मवेशियों से भरा कंटेनर को पकड़ कर डुमरी पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों के अनुसार मवेशियों से भरा कंटेनर पहले से खराब खड़ा था सुबह-सुबह कुछ लोग इस कंटेनर से पशुओं की आवाज सुन तो जांच किया तो पाया कि कंटेनर में खचाखच दुधारू मवेशी लदा हुआ है.
ग्रामीणों ने चुपचाप डुमरी पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर डुमरी पुलिस द्वारा कंटेनर को किसी तरह थाना ले आई गई. इस दौरान पुलिस ने कंटेनर में छिपे तीन लोगों को पकड़ा है.
बताया जाता कि यह तीनों चालक उपचालक एवं एक सहायक व्यक्ति है. बताया जा रहा है की पशुओं से लदा कंटेनर बंगाल जा रहा था इसी बीच कुलगो टोल प्लाजा के पास कंटेनर खराब हो गई. इधर पुलिस कंटेनर मे लदे पशुओं गिनती व जप्ति सूची बनाते हुए आगे की कार्रवाई में लग गई है.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार रजक
4+