रांची(RANCHI): रांची शहर के धुर्वा थाना चर्चा का विषय बन गया. यहां आग लग गई. गनीमत है कि लोग सोए हुए नहीं थे जाग चुके थे. यह आग बैरक में लगी. बहुत कुछ जलकर राख हो गया.
जानिए आग लगने का कारण
धुर्वा थाना परिसर स्थित बैरक में अचानक आग लग गई. धीरे-धीरे आग फैलती चली गई. इसने उस कमरे को अपनी चपेट में ले लिया जहां थाना में तैनात पुलिसकर्मी रहा करते हैं. यह अच्छा सहयोग था कि यह घटना रात में नहीं हुई. नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था जान माल की क्षति हो सकती थी. फिलहाल जो जानकारी मिली है आज शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. तत्काल इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई विभाग का दस्ता पहुंचकर आपको बुझाने का काम किया. लेकिन इससे पहले भी थाना में तैनात और आसपास के लोगों ने आपको बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया था.
क्या हुआ है नुकसान, यह अभी जानिए
बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. आज बहुत तेजी से फैल गई. थाना परिसर में इसको लेकर अफरा-तफरी मच गई. फिर पुलिस कर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया. थाना परिसर स्थित बैरक में लगी आग से वहां रहने वाले पुलिसकर्मियों के सामान जलकर राख हो गए. वस्त्र सामान आदि चीजें जल गई हैं. हजारों रुपए के सामान जल गए हैं.
4+