रांची(RANCHI)- परिवहन विभाग पर राजस्व संकलन का बड़ा दबाव है. विभाग के द्वारा समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाया जाता है. इसी कड़ी में मंगलवार को जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश खुद सड़क पर उतरे और इस बार ई-रिक्शा और टुकटुक की चेकिंग शुरू की. विशेष जांच अभियान में टेक्स्ट डिफॉल्टर बिना इंश्योरेंस के चल रहे ई-रिक्शा या टुकटुक की जांच की गई. कई रे रिक्शा को जब भी किया गया है.
रांची शहर में ई-रिक्शा और टुकटुक की अनकही कहानी
रांची शहर में ई-रिक्शा और टुकटुक की कहानी भी विचित्र है.यहां दिन-ब-दिन इनकी संख्या बढ़ती जा रही है.इन पर कोई लगाम नहीं है. हर रूट पर यह नजर आ जाते हैं.जाम का भी एक बड़ा कारण ई-रिक्शा है.
जिला परिवहन पदाधिकारी यानी डीटीओ प्रवीण कुमार प्रकाश ने रिक्शा या टुकटुक चालकों को सख्त हिदायत दी कि वे सभी तरह की औपचारिकताओं को पूरा करें. टैक्स समय पर जमा करें. इसके अलावा बिना इंश्योरेंस के नहीं चलाना है. कचहरी और मोराबादी और कांके रोड में जांच अभियान के दौरान डेढ़ दर्जन से अधिक ई रिक्शा और टुकटुक को जब्त किया गया. आमतौर पर देखा जाता है कि रांची शहर में बहुत सारी रिक्शा और टुक टुक बिना उपयुक्त कागजात के चलाते हैं. इन पर नियंत्रण जरूरी है.
4+