देवघर (DEOGARH) : देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र के डढ़वा नदी के पास के 15 वर्षीया लड़की का शव बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि लड़की का एडमिशन आर्थिक तंगी के कारण नहीं हो पा रहा था. तनाव में आकर लड़की ने फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली.
बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा कहा है, जानकारी की कमी से होनहार छात्रा ने दुनिया छोड़ी
बेटियों को पढ़ाने और उसे काबिल बनाने के लिए सरकार हर संभव मदद करने को तैयार है. जिसका लाभ भी कइयों को मिल रहा है. लेकिन कई ऐसे भी है जिन्हें योजनाओं की जानकारी नही है. देवघर में इसी तरह का एक मामला सामने आया है. जसीडीह थाना के बसमत्ता की रहने वाली 15 वर्षीया छात्रा पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में रह रही थी. परिजनों के अनुसार मैट्रिक में फर्स्ट क्लास से पास होने के बाबजूद इसका नामांकन कराने में परिवार वाले सक्षम नहीं थे. जिसके कारण वो मानसिक तनाव से गुजर रही थी. लड़की पढ़ना चाहती थी लेकिन उसके घर की माली स्तिथि ठीक नही रही होगी जिस कारण लड़की का नामांकन नहीं करवा पा रहे होंगे. इसी तनाव में आकर लड़की ने घर मे ही फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी.
पुलिस ने शव को लिया कब्जे में
लड़की का शव जलाने के लिए परिजन ऑटो में रखकर गुलिपाथर के समीप शमशान घाट ले गए थे. स्थानीय लोगों को शंका होने पर पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पुलिस को आता देख परिजन शव को छोड़ भाग गए. लडक़ी के शव के पास सिर्फ उसके नाना मौजूद थे. जिन्होंने सारी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. फर्स्ट क्लास से पास लड़की का नामांकन क्यों नहीं हो रहा या फिर घर की आर्थिक तंगी से परिवार वाले नामांकन कराने में सक्षम नहीं थे या फिर कोई और मामला भी हो सकता है. यह पुलिस की जांच के बाद सामने आएगा. मामला जो भी हो एक होनहार छात्रा ने दुनिया पूरी तरह से देखा भी नहीं और वह चल बसी. इस घटना से पूरा क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
4+