पलामू में बेखौफ चोरों का आतंक, ज्वेलर्स और बर्तन दुकान किया साफ, लाखों का सामान गायब


पलामू (PALAMU): थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में पंचमुखी मंदिर के पास स्थित पूजा ज्वेलर्स एंड बर्तन दुकान में मंगलवार की रात बड़ी चोरी की वारदात हुई. अज्ञात चोर दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और करीब तीन लाख रुपये के जेवर व बर्तनों को लेकर फरार हो गए. चोर दुकान में लगा सीसीटीवी DVR भी उखाड़कर साथ ले गए, ताकि फुटेज हाथ न लग सके.
बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने ताला टूटा देखा तो घटना का खुलासा हुआ. इसके बाद दुकान मालिक बिगन सोनी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
थाना प्रभारी ऋषिकेश दुबे ने बताया कि मामले की जांच के लिए डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि चोरी से जुड़े हर पहलू की जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.
गौरतलब है कि जिले में हाल के दिनों में चोरी की घटनाओं में तेजी आई है. पुलिस ने मंगलवार को छेछानी में हुए लूटकांड का खुलासा किया था, लेकिन इसके बावजूद चोरों का हौसला कम होता नहीं दिख रहा है.
4+