रांची(RANCHI): झारखंड में मॉनसून की बेरुखी ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. राज्य फिर से अकाल की ओर बढ़ रहा है. किसानों को भी अकाल का डर सताने लगा है. खास कर पलामू में वर्षा ना के बराबर हुई है. इस मामले में किसानों को मुआवजा देने की मांग हुसैनाबाद विधायक कमलेश सिंह ने मॉनसून सत्र के दौरान सीएम और विधानसभा अध्यक्ष से की है.
पलामू में भयंकर अकाल का डर
विधायक कमलेश सिंह ने कहा कि पलामू के हुसैनाबाद और हरिहरगंज में पिछले बार भी भयंकर अकाल पड़ा था. लेकिन इस बार उससे भी घातक हालात दिख रही है. हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में किसानों की फसल पानी के आभाव में जल गई है. एक तरह वर्षा नहीं हुई है तो वहीं दूसरी ओर बिजली की भी हालत दयनीय बनी है. उन्होंने बताया कि पूरे क्षेत्र में पटवन के लिए पानी की समस्या बनी हुई है. जिस कारण उन्होंने बिजली विभाग के GM से मिल कर भी क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है. ताकि जो बची हुई फसल है वह बच सके. हुसैनाबाद में सिंचाई की कोई व्यवस्था नहीं है. एक मात्र कोयला भीम बराज है जिससे भी 80 प्रतिशत पानी बिहार जाता है. हुसैनाबाद के हिस्से 20 प्रतिशत आता है. किसानों के दर्द को समझ कर सरकार को आकलन करा कर किसानों को मुआवजा देने की जरूरत है.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+