धनबाद(DHANBAD): गैंगस्टर प्रिंस खान के पिता नासिर खान ने मंगलवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जानकारी मिली है कि फहीम खान के बेटे इकबाल खान पर फायरिंग के मामले में उन्होंने आत्मसमर्पण किया है. कई माह पहले फहीम खान के बेटे इकबाल खान पर फायरिंग हुई थी. इस घटना में एक युवक की मौत भी हो गई थी. इकबाल खान को इलाज के लिए दुर्गापुर अस्पताल ले जाया गया था. फायरिंग के मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. इस प्राथमिकी में प्रिंस खान के पिता भी आरोपी बनाए गए थे. पुलिस उन्हें ढूंढ रही थी. उसके बाद आज उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया.
पुलिस फिलहाल प्रिंस खान गिरोह के पीछे पड़ी हुई है
पुलिस फिलहाल प्रिंस खान गिरोह के पीछे पड़ी हुई है. झारखंड एटीएस ने प्रिंस खान के एक शूटर को पलामू से पकड़ा था. उसने तोपचांची के होटल में फायरिंग, बम बाजी, गोविंदपुर बिहारी लाल चौधरी प्रतिष्ठान पर फायरिंग सहित अन्य मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी थी. प्रिंस खान के गैंग ऑपरेशन के तरीकों के बारे में भी जानकारी दी थी. अभी हाल ही में पुलिस ने प्रिंस खान के घर पुराने मामले में डुगडुगी बजाकरआत्मसमर्पण करने को कहा था. इसके बाद आज इकबाल पर गोली कांड में प्रिंस खान के पिता नासिर खान ने आत्मसमर्पण किया.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+