दुमका(DUMKA):दुमका के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बासुकीनाथ धाम में फौजदारी बाबा का तिलकोत्सव धूम धाम से बुधवार की रात सम्पन्न हो गया.प्रशासनिक स्तर से अब शिव बारात की तैयारी शुरू कर दी गयी है.परंपरा के अनुरूप प्रत्येक वर्ष बसंत पंचमी की शाम फौजदारी बाबा का तिलकोत्सव किया जाता है.तिलकोत्सव के मौके पर काफी संख्या में मिथिलांचल के शिव भक्त बासुकीनाथ धाम पहुचते हैं, जिन्हें तिलकहरू कहा जाता है.पार्वती हो या सीता सभी एक है.इस नाते मिथिला के लोग अपने आप को वधु पक्ष का मानते हुए तिलकोत्सव में शरीक होने बासुकीनाथ धाम पहुचते हैं.
दिन भर शिव भक्तों की कतार फौजदारी बाबा पर जलार्पण के लिए लगी रही
वहीं बुधवार को दिन भर शिव भक्तों की कतार फौजदारी बाबा पर जलार्पण के लिए लगी रही.देर शाम तिलकोत्सव कार्यक्रम शुरू हुआ.एसडीओ कौशल कुमार यजमान बने जबकि तीर्थ पुरोहित सदाशिव पंडा की अगुवाई में अनुष्ठान पूरा कराया गया.फौजदारी बाबा को तिलक के दौरान चांदी का मुकुट, आसान, अंगूठी, बाजू, मठिया, धोती, इत्र, फल - फूल, दही, मिष्ठान आदि चढ़ाए गए.महिलाओं द्वारा मंगल गीत गया गया.औघड़दानी का तिलक देखने श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी थी.
तिलकोत्सव से लेकर महाशिवरात्रि तक माता पार्वती को सिंदूर नहीं चढ़ाया जाएगा
तीर्थ पुरोहित का कहना है कि तिलकोत्सव से लेकर महाशिवरात्रि तक माता पार्वती को सिंदूर नहीं चढ़ाया जाएगा. महाशिवरात्रि को भगवान शिव के प्रतीकात्मक त्रिशूल द्वारा माता पार्वती की मांग में सिंदूर भरा जाएगा.भगवान शिव और माता पार्वती की शादी महाशिवरात्रि के दिन यानी 8 मार्च को संपन्न होगी.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+