टीएनपी डेस्क (Tnp Desk):- जिस जमीन घोटाले के चक्कर में हेमंत सोरेन जेल की हवा खा रहे हैं, जिन आरोपों की बेगुनाही के लिए जद्दोजहद कर रहें हैं. और जिस इल्जाम के चलते बदनाम हुए हैं, इसका करारा जवाब जोरदार तरीके से हेमंत दे भी रहें हैं. फ्लोर टेस्ट में विधानसभा में उनकी हुंकार और खुलेआम चुनौती एक जवाब ही था. अभी तक यह सबकुछ दिख रहा है. इस जांच-पड़ताल के दौरान ईडी ने BMW कार भी जब्त की थी. इसमे सवारी हेमंत ने की थी. अब यहां सवाल उठ रहा था कि आखिर ये शानो-शौकत वाली कार किसकी थी. क्या ये हेमंत सोरेन की थी या फिर किसी ओर की . इसी जांच-पड़ताल के क्रम में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू को बुलाया गया था. जी हां ये वही धीरज साहू है, जिनके घर से 350 करोड़ से ज्यादा कैश आईटी की रेडट में मिला था . इसके बाद ही सुर्खियों में धीरज का नाम सामने आया था.
BMW कार का मालिक कौन ?
अब इसी मामले मे धीरज से साहू से लगातार ईडी ने पूछताछ की. हालांकि, राज्यसभा सांसद ने इस बारे में कुछ खास जवाब नहीं दिया. लेकिन, ईडी को मुश्किल ये हो रही है कि आखिर ये कार किसकी है. ईडी को जो डॉक्यूमेंट्स मिले हैं, इसके मुताबिक धीरज साहू के कंपनी के नाम पर कार रजिस्टर्ड है. वहीं, बताया जा रहा है कि ईडी के पास मौजूद कुछ इलेक्ट्रानिक सबूतों से पता चला है कि खरीदारों ने इसे सोरेन को सौंप दिया था. हालांकि, कार किसकी है इसकी पड़ताल अभी भी की जा रही है और इस कार का सियासी कनेक्शन भी खंगाला जा रहा है.
ईडी ने कार की खरीदारी का रसीद और अन्य दस्तावेज जब्त कर लिए हैं. जिससे पता चलता है कि इसे एक कंपनी के नाम पर खरीदा गया था. जिसका पता साहू के स्वामित्व वाले परिसरों में से एक से जुड़ा है. खरीद के कागजात के अलावा, एजेंसी ने कुछ आरोपियों के जब्त किए गए लैपटॉप और मोबाइल से इलेक्ट्रानिक सबूत भी बरामद किए हैं. इधर, हेमंत सोरेन पहले कह चुके हैं कि उनके पास कभी BMW कार थी ही नहीं. इधर, पूछताछ के दौरान धीरज साहू ने भी अपनी कार की संलिप्तता से इंकार किया था.
अभी जांच है जारी
जानकारी के मुताबिक अभी हेमंत सोरेन की चल-अचल संपत्ति की जांच जारी है. अगर संपत्ति ईडी द्वारा जब्त की जाती है, तो उसे सबूत और अपराध की आय के तौर पर पेश किया जाएगा.सोरेन की हिरासत बढ़ाने की याचिका में कहा था कि आरोपी व्यक्ति ने अपराध से कमाई की है और वह जांच के तहत संपत्तियों से खुद को अलग दिखाने के लिए इस मामले से जुड़े सबूतों को नष्ट करने के लिए अपने पद का दुरुपयोग कर रहें हैं.
अभी लगातार ईडी की जांच तो जारी है, BMW कार किसकी है अभी ये सवाल बना हुआ है. क्योंकि हेमंत सोरेन और धीरज साहू इससे इंकार कर रहें है. लोगों की भी इसमे दिलचस्पी बनीं हुई है कि आखिर ये महंगी कार किसकी है. देखना है कि ईडी इसके असली मालिक का कैसे पता लगाती है.
4+