रांची: पीएलएफआई के नाम पर कारोबारी से 10 लाख की रंगदारी, पैसे नहीं देने पर कार्रवाई की धमकी


रांची (RANCHI): झारखंड में लगातार उग्रवादी संगठन पीएलएफआई अपना पांव पसार रहा है. लंबे समय से शांत पड़े उग्रवादियों ने अब वापस से संगठन को मजबूत करने की कवायत शुरू कर दी है. इसके लिए संगठन अब बड़े कारोबारियों से रंगदारी और पैसे की डिमांड करना शुरू कर दिया है. ताजा मामला राजधानी रांची के तुपुदाना थाना क्षेत्र से सामने आया है. जिसमें कारोबारी से 10 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की गई है. साथ ही पैसे नहीं देने पर कार्रवाई करने की भी धमकी दी गई है.
पहले फेंका पर्चा फिर कॉल कर मांगी रंगदारी
मिली जानकारी के अनुसार एक महीने पहले गंगा कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक राजीव रंजन पांडेय को पीएलएफआई उग्रवादी संगठन द्वारा एक पर्चा फेंका गया था. इसके बाद उन्हें क़ॉल आता है. जिसमें दस लाख रुपए की मांग की जाती है, साथ ही हर महीने रंगदारी देने की मांग की जाती है. इसके साथ ही उग्रवादियों द्वारा यह कहा जाता है कि रंगदारी नहीं देने पर काम को कहीं दूसरे जगह पर शिफ्ट करने की धमकी दी गई थी. लगातार धमकी मिलने पर से कारोबारी ने 7 दिसंबर को तुपुदाना थाना में एक मामला दर्ज कराया.
जांच में जुटी पुलिस
थाने में दिए आवेदन में उन्होंने पीएलएफआई सेंट्रल कमेटी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में उन्होंने कहा कि रंगदारी की रकम नहीं देने पर उन पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इस मामले में पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि फोनकर्ता का कॉल डिटेल निकाला जा रहा है. उग्रवादियों की तलाश की जा रही है. हालांकि, अब तक पुलिस के हाथ खाली है.
4+