देवघर(DEOGHAR): झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बाबा मंदिर पहुंचे. अपने दो दिवसीय देवघर दौरा के दूसरे दिन पूजा अर्चना करने बाबा मंदिर पहुंचे. मंदिर प्रशासन और तीर्थ पुरोहित समाज द्वारा उनका स्वागत किया गया. पहले तीर्थ पुरोहितों द्वारा मुख्यमंत्री को संकल्प कराया गया फिर गर्भगृह ले जाकर बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक और पूजन कराया. लगभग 10 मिनट मंदिर परिसर में रहने के बाद मुख्यमंत्री वापस परिसदन लौटे. बाबा बैद्यनाथ से मुख्यमंत्री ने देश की खुशहाली अमन चैन और झारखंड राज्यवासियों की खुशहाली और उन्नति की कामना की. मुख्यमंत्री के साथ पार्टी के नेता और झारखंड सरकार के सचिव एवं कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी मौजूद थे. मंदिर परिसर में तीर्थ पुरोहित समाज द्वारा मुख्यमंत्री को सम्मानित भी किया गया. आज मुख्यमंत्री खिजुरिया मैदान में आपकीं योजना,आपकीं सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+