टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : प्याज की कीमत बढ़ती जा रही है. लोगों को जेब पर बोझ महसूस हो रहा है.प्याज के बढ़ते दाम को देखते हुए केंद्र सरकार ने इसके निर्यात पर टैक्स लगा दिया है.भारतीय बाजार में इसकी उपलब्धता बनी रहे और यह महंगा नहीं हो, इसलिए कड़े कदम उठाए गए हैं. पहली बार प्याज पर निर्यात शुल्क लगाया गया है .प्याज भारतीय रसोईघर की एक आवश्यक और नियमित उपयोग में आने वाला खाद्य पदार्थ है.
भारत सरकार के कदम के बारे में जानिए
प्याज की बढ़ती कीमत के मद्देनजर भारत सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. इसका निर्यात महंगा कर दिया गया है. भारतीय उत्पादक अगर प्याज को विदेश निर्यात करना चाहेंगे तो उन्हें निर्यात शुल्क देना पड़ेगा. ऐसा इसलिए किया गया है कि राज्य के कई महानगरों में प्याज की कीमत बढ़ती जा रही है. शनिवार को दिल्ली में प्याज की कीमत 37 रुपए प्रति किलो थी.रांची में भी इसकी कीमत 30 रुपए है.
प्याज के निर्यात पर 40 प्रतिशत शुल्क लगाया जा रहा है
भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर यह बताया है कि प्याज के निर्यात पर 40 प्रतिशत शुल्क लगाया जा रहा है और यह इस साल दिसंबर तक लगा रहेगा. सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस साल अप्रैल से अगस्त के पहले सप्ताह तक 9.75 लाख टन प्याज का निर्यात हुआ है. बांग्लादेश, मलेशिया और संयुक्त अरब अमीरात भारतीय प्याज के बड़े आयातक रहे हैं.
बाजारों में प्याज की उपलब्धता बनाए रखने के लिए उठाया गया कदम
उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय बाजारों में प्याज की उपलब्धता बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है.उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पर्व- त्यौहार का सीजन है, इसलिए भी यह कदम महत्वपूर्ण समझ गया है .उन्होंने यह भी कहा कि हाल में यह देखा गया कि प्याज के निर्यात में तेजी आई है. इसलिए ऐसे कड़े कदम उठाए गए हैं.
4+