चतरा (CHATRA) : जिला के प्रभारी मंत्री सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर एक दिवसीय दौरे पर चतरा पहुंचे. दौरे के क्रम में उन्होंने जिले के प्रसिद्ध ऐतिहासिक तीर्थ स्थली इटखोरी के मां भद्रकाली मंदिर में माथा टेककर मां की पूजा अर्चना करते हुए राज्य की खुशहाली की दुआ मांगी. इस मौके पर मौजूद झामुमो के जिला अध्यक्ष पंकज प्रजापति समेत पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने मंत्री का जोरदार स्वागत किया. गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री मिथिलेश ठाकुर समाहरणालय स्थित कांफ्रेंस हाल में 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की पहली बैठक में शिरकत करने चतरा पहुंचे हैं. बतौर प्रभारी मंत्री के रूप में उनका यह पहला दौरा रहा.
सुखाड़ के चपेट में झारखंड
मौके पर मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि चतरा उनकी जन्मस्थली रही है और वह मां भद्रकाली की कृपा से मंत्री बन कर पहली बार चतरा आए हैं. उन्होंने कहा कि आज पूरा झारखंड से उखाड़ की चपेट में है. सरकार हर परिस्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. जल्द ही इस दिशा में सरकार बड़ी और ठोस कदम उठाएगी.
सरकार को 51 विधायकों का समर्थन
प्रदेश में मची सियासी घमासान पर भी मंत्री ने बड़ा बयान दिया है. कहा है कि सरकार पूरी तरह सुरक्षित है. महागठबंधन के सभी विधायक एकजुट हैं. हमारे पास 41 के बजाय 51 विधायकों का समर्थन है. मंत्री ने कहा कि पूरे राज्य में सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए 20 सूत्री की बैठक में इस मुद्दे पर गहन पूर्वक विचार विमर्श करते हुए कई निर्णय लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि बैठक में कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि लोगों को हर संभव उनके हक और अधिकार मिल सके. जिसके लिए सरकार पूरी तरह कृत संकल्पित है.
रिपोर्ट: संतोष कुमार, चतरा
4+