गुमला(GUMLA):गुमला के एसएस हाई स्कूल में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट स्वास्थ्य आरोग्य दूत सम्मान समारोह आयोजित किया गया.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महतो, सिविल सर्जन डॉ राजू कच्छप, जिला शिक्षा पदाधिकारी नुर आलम थे.
डॉ राजू कच्छप ने बताया कि किशोर किशोरावस्था में मन पर नियंत्रण रखना बहुत जरूरी है
उप विकास आयुक्त श्री दिलेश्वर महतो ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग द्वारा मिलकर किशोर किशोरियों के लिए किए जा रहे कार्यक्रम से किशोर स्वास्थ्य में लाभ मिल रहा है.इस लाभ से आनेवाला समय स्वस्थ युवा का निर्माण होगा. सिविल सर्जन डॉ राजू कच्छप ने बताया कि किशोर किशोरावस्था में मन पर नियंत्रण रखना बहुत जरूरी है. इसके लिए स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग मिलकर 10-19 के किशोर किशोरियों को स्वास्थ्य शिक्षा दिया जा रहा है.
डॉ राजू कच्छप ने बताया कि किशोर किशोरावस्था में मन पर नियंत्रण रखना बहुत जरूरी है
जिला शिक्षा पदाधिकारी नुर आलम ने कहा कि व्यक्ति की पहली प्राथमिकता स्वास्थ्य है. स्वस्थ रहने से शिक्षा प्राप्त कर सफल नागरिक बनना आसान है. अतिथियों द्वारा जिले के सभी बारहों प्रखंड से दो दो उत्कृष्ट हेल्थ एंड वैलनेस एम्बेस्डर (शिक्षक) को शिल्ड और प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया. धन्यवाद ज्ञापन एसएस हाई स्कूल के प्रधानाचार्य , मंच संचालन डीपीएम जया रेशम खाखा द्वारा किया गया.
रिपोर्ट-सुशील कुमार
4+