रांची (RANCHI): विगत कई दिनों से जेएसएससी पीजीटी2023 के शेष सात विषयों का अभी तक रिजल्ट नहीं जारी करने की वजह से, अभ्यर्थी कई दिनों से राजधानी रांची के राजभवन के समीप अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं. इसी के तहत अभ्यर्थियों के द्वारा धरना स्थल राजभवन के पास झारखंड सरकार और जेएसएससी को ईश्वर सद्बुद्धि दें इसके लिए अभ्यर्थियों के द्वारा हवन कार्यक्रम किया गया. वहीं हवन कार्यक्रम के माध्यम से एक बार फिर से अभ्यार्थी सरकार से सौतेला व्यवहार नहीं करने का आग्रह कर रहे है.
सरकार हमारे साथ कर रही सौतेला व्यवहार
वहीं इस मामले में छात्रों ने बताया कि राज्य सरकार और जेएसएसपी अधिकारीयों को भगवान बुद्धि दें. इसलिए हम सभी छात्र आज हवन कर रहे है. दरअसल जेएसएससी क़े 11 विषयो पर एग्जाम हुआ था, लेकिन 11 विषयो क़े जगह विभाग के केवल 4 विषय की ही रिजल्ट निकाली थी. जिन चार विषयो की रिजल्ट निकाली गई थी. उन्हें नियुक्ति पत्र भी दे दिया गया हैं. ऐसे में आन्दोंलन कर रहें जेएसएससी क़े छात्रों का कहना हैं की सरकार हमारें साथ सौतेला बेहवार कर रही हैं. छात्रों ने आगे कहा कि 6 महिना गुजर चुका है, लेकीन अर्थशास्त्र, गणित , हिन्दी, संस्कृत , अग्रेजी , इतिहास और वाणिज्य इन सात विषयो की रिज्लट अभी तक नहीं निकाली गई है. आखिर क्यु सरकार हम छात्रों के भविष्य के साथ खेल रही है. कब तक सरकार झारखंड के छात्रों के साथ खेलेगी. इसी से तंग आकर पिछले कई दिनों से हम सभी अभ्यार्थी अपनी पढ़ाई छोड़ राजभवन के सामने अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे है. लेकिन इसके बावजूद भी सरकार कुछ नहीं कर रही है जिसके बाज आज हमने हवन करने का निर्णय लिया. ताकी भगवान जेएसएससी के अधिकारियों और सरकार को सदबुद्धी दे औऱ सरकारी हमारी मांगो को जल्द से जल्द पुरा करे.
रिपोर्ट. मेहक मिश्रा
4+