गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह जिले में 29 हाथियों के झुंड ने कल देर रात जम कर उत्पात मचाया. मिली जानकारी के अनुसार 29 हाथियों का झुंड कल देर रात डुमरी के कुलगों उत्तरी पंचायत के असनबोनी में प्रवेश किया. जिसके बाद हाथियों ने एक घर को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही खेत में लगे धान, मकई और मूंगफली की खेती को रौंद कर बुरी तरह से बर्बाद कर दिया है.
घर को किया क्षतिग्रस्त
इस मामले में असनबोनी निवासी सोमवार महतो ने बताया कि बुधवार की देर रात 10:30 बजे हाथियों का झुंड उसके बारी में प्रवेश किया. जिसके बाद हाथियों के झुड ने उनके बारी में लगे मूंगफली, मकई तथा सब्जियों के पौधों को बर्बाद करते हुए घर को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है. हाथियों का उत्पात देखते हुए उन्होंने पत्नी के साथ घर छोड़ कर भाग कर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना पर सुबह कुलगो उतरी मुखिया प्रतिनिधि जयकांत महतो घटना स्थल पर पहुच कर हाथियों के द्वारा क्षतिग्रस्त का जायजा लिया. जिसके बाद उन्होंने डुमरी वन विभाग को इसकी सूचना दी है. घटना के बाद ग्रामीण खेतों में लगे फसलों के नुकसान पर मुवावजा की मांग कर रहे है.
मिली जानकारी के अनुसार हाथियों का झुंड कुलगों उत्तरी पंचायत के असनबोनी के झाड़ियों में जमे हुए है. हाथियों के उपस्थिति से खेतों में काम करने वाले किसानों में भय का माहौल बना हुआ है.
रिपोर्ट. दिनेश कुमार
4+