दुमका(DUMKA): दुमका के पुराना सदर अस्पताल परिसर स्थित सिविल सर्जन के पुराने कार्यालय में आग लग गयी. भवन से धुवां उठता देख स्वास्थ्य कर्मियों की नजर गयी. सूचना सिविल सर्जन के साथ दमकल विभाग को दी गयी. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आगलगी की इस घटना में आंशिक क्षति हुई है. कार्यालय में रखी कई फाइलें और फर्नीचर आंशिक रूप से जल गया.
इस बाबत पूछे जाने और सिविल सर्जन डॉ बच्चा प्रसाद सिंह ने कहा कि काम का कोई भी कागजात उसमें नहीं है. एक दशक पूर्व ही सिविल सर्जन कार्यालय नए भवन में शिफ्ट कर गया है. आग लगने की बाबत उन्होंने कहा कि परित्यक्त भवन की खिड़कियां टूटी हुई है. शार्ट सर्किट से आग लगी या फिर किसी असामाजिक तत्वों की करतूत यह जांच का विषय है. वैसे विविल सर्जन कार्यालय नए भवन में शिफ्ट होने के बाद परित्यक्त भवन और उसके आस पास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. इसके पूर्व भी परिसर स्थित एक परित्यक्त भवन में आग लगी थी. परित्यक्त भवन और उसके आस पास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा ना लगे प्रशासनिक स्तर से इसकी पहल होनी चाहिए. नहीं तो जिस तरह से बार बार पुराना सदर अस्पताल परिसर में आग लगती है या लगाई जाती है वो कभी भी बृहद रूप ले सकता है.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+