धनबाद टुंडी में हाथियों ने मचा रखा है उत्पात , जानिये झारखंड में इससे नुकसान के आंकड़े


धनबाद (DHANBAD): धनबाद के टुंडी में हाथियों ने आतंक मचा रखा है. प्रखंड के जोंडरा पहाड़ी गांव में शनिवार की देर रात को हाथियों के झुंड ने तबाही मचाई. कई घरों को तोड़ दिया, इलाके के लोग दहशत में जी रहे हैं. लोगों ने बताया कि 27 हाथियों के एक झुंड यहाँ तबाही मचाता है. 22 हाथी तो गिरिडीह की ओर चले गए हैं, लेकिन 5 हाथी इसी इलाके में रहते हैं और रात को गांव में प्रवेश कर जाते हैं.
खेतों में लगे फसल को नष्ट कर देते हैं. लोगों ने बताया कि पानामुनी देवी का कच्चा मकान हाथियों ने तोड़ डाला और घर में रखे अनाज को खा गए. शोर मचाने पर हाथी पहाड़ी की ओर चले गए. टुंडी के रेंजर के अनुसार नुकसान का उचित मुआवजा दिलाया जाएगा. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग हाथियों को गांव से बाहर भगाने की कोशिश करेगा.
जानिये झारखंड में हाथियों से नुकसान के आंकड़े
झारखंड में हाथियों के कारण हर वर्ष ग्रामीणों को जान गंवानी पड़ती है. 2021 में सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक गत 11 साल में लगभग 800 लोगों की मौत हाथियों के कारण हुई है. पिछले आठ साल में विभिन्न कारणों से 60 हाथियों की मौत हो चुकी है. पांच हाथियों को तस्करों ने मार डाला, ट्रेन दुर्घटना से चार हाथियों, बीमारी से पांच हाथियों और आठ हाथी की मौत विभिन्न हादसों में हुई. जबकि एक हाथी को वन विभाग के आदेश के बाद 2017-18 में मारा गया था. 14 हाथियों की अप्राकृतिक मौत हुई है. आठ हाथियों की मौत अधिक उम्र हो जाने के कारण हुई है.
रिपोर्ट : प्रकाश
4+