बिजली के झटके ने मिस्त्री की ले ली जान,जानिए कहां का है मामला


धनबाद(DHANBAD): बिजली के झटके ने मंगलवार को एक मिस्त्री की जान ले ली. झरिया बस्ताकोला गौशाला में गोपाष्टमी मेला को लेकर जगह-जगह लाइटनिंग की जा रही है. मंगलवार की सुबह गोविंदपुर का रहने वाला बिजली मिस्त्री मेटल लाइट लगा रहा था. इसी क्रम में वह 11000 की चपेट में आ गया. झटका खाकर वह नीचे जमीन पर गिर पड़ा. आनन-फानन में गौशाला कमेटी के सदस्यों से उठाकर झरिया के एक निजी नर्सिंग होम में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए धनबाद भेज दिया. वहां से उसे धनबाद के जालान अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने SNMMCH रेफर कर दिया. वहां जाने पर डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि की. लाइटनिंग का काम विक्की डेकोरेटर नामक फर्म कर रहा है. अभी संचालक कुछ भी बोलने से इस मामले में परहेज कर रहा है.
4+