धनबाद(DHANBAD): नेता चाहे किसी भी दल के हो, लोकसभा चुनाव में टिकट के लिए सब की सांसे अटकी हुई है. शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री धनबाद में थे. बैठक हुई, कुछ निर्णय भी लिए गए. इधर, झारखंड की 14 लोकसभा सीटों के लिए भाजपा ने प्रभारी, संयोजक और सहसंयोजक के नाम की घोषणा कर दी है. इस सूची में कई ऐसे नाम हैं ,जो लोकसभा चुनाव लड़ने के मूड में दिख रहे हैं. लेकिन प्रभारी, संयोजक और सहसंयोजक बनाए जाने के बाद उनके लड़ने की संभावना कम होती दिख रही है. कहा तो यहां तक जाता है कि कुछ लोगों के नाम तो पार्टी सर्वे में भी सामने आए हैं .वैसे लोग बताते हैं कि आमतौर पर लोकसभा चुनाव में जिन नेताओं को चुनाव लड़ाने की जिम्मेदारी दी जाती है, वह चुनाव लड़ते नहीं है. प्रभारी और संयोजन की जिम्मेवारी व्यवस्था की होती है. वैसे भाजपा ने हाल फिलहाल में जो चौंकाने वाले निर्णय लिए हैं, उसको देखते हुए यह भी कहा जा सकता है कि नाम की घोषणा हो जाना, कोई फाइनल निर्णय नहीं है. पार्टी अगर चाहे तो किसी को कहीं से लड़ा सकती है .
इन नेताओं को दी गई प्रभारी और संयोजक की जिम्मेदारी
धनबाद ,गिरिडीह एवं संथाल परगना के तीन लोकसभा सीटों से जिन वरीय नेताओं को प्रभारी और संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है, उनमें धनबाद विधायक राज सिन्हा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य सत्येंद्र कुमार, प्रदेश मंत्री गणेश मिश्रा, राजमहल विधायक अनंत ओझा, सारठ विधायक रणधीर सिंह, पूर्व मंत्री राज पालीवाल आदि के नाम शामिल हैं .धनबाद लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी सुरेश साहू एवं संयोजक सत्येंद्र कुमार को बनाया गया है. गिरिडीह लोकसभा के प्रभारी धनबाद विधायक राज सिन्हा एवं संयोजक प्रकाश सेठ बने हैं. इसी तरह संथाल परगना के राजमहल लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी राकेश प्रसाद एवं संयोजक विधायक अनंत ओझा, दुमका के प्रभारी राज पालीवाल एवं संयोजक विधायक रणधीर सिंह, गोड्डा के प्रभारी गणेश मिश्रा एवं संयोजक अशोक भगत को बनाया गया है. इधर,शुक्रवार को धनबाद परिसदन में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ,प्रदेश महामंत्री (संगठन) कर्मवीर सिंह ,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह ज्वाइनिंग कमिटी के संयोजक डॉ रविन्द्र राय ,बोकारो विधायक सह मुख्य सचेतक बिरंची नारायण , प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ,प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ,बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ,पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह के साथ प्रदेश भाजपा ज्वाइनिंग कमिटी की बैठक हुई. बैठक में कई मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ.यह तय हुआ की 31 जनवरी को 11 बजे से भाजपा प्रदेश कार्यालय, रांची में झारखंड के सभी जिलों से जॉइनिंग कमेटी के लिए तीन नामित सदस्यों की बैठक संपन्न होगी, जिसमें आगे की रूप रेखा तय की जाएगी.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+