दुमका(DUMKA): झारखंड में ईडी और सीएम के बीच रस्साकशी का दौर जारी है. जमीन घोटाला मामले में ईडी सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए समन पर समन भेज रही है. 9वां समन भेजने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी को सीएम आवास में पूछताछ के बुलाया था. जहां उनसे 20 जनवरी को लंबी पूछताछ की गई थी. जिसके बाद ईडी ने सीएम को एक और समन भेज दिया. जिसमें पूछताछ के लिए सीएम को ईडी कार्यालय बुलाया है.
9 वां समन से नाराज जेएमएम कार्यकर्ता करा रहे है दुमका बंद
वहीं पूछताछ के बाद 9वां समन जारी करने से दुमका के झामुमो कार्यकर्ता नाराज है. ईडी और केंद्र सरकार के खिलाफ झामुमो कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर दुमका बंद करा रहे है.बंद का असर भी देखा जा रहा है.शहर की अधिकांश दुकान बंद है. कुछ दुकान और मॉल को खोला गया था, लेकिन झामुमो कार्यकर्ता ने उसे भी बंद करा दिया.आवागमन बाधित नहीं है, सिर्फ दुकान और प्रतिष्ठनो को बंद रखा गया है.
झामुमो कार्यकर्ता ईडी की कार्यशैली पर खड़ा कर रहे सवाल
आपको बताये कि सड़कों पर उतर कर झामुमो कार्यकर्ता ईडी की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहे है. इनका कहना है कि केंद्र सरकार केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर सीएम हेमंत सोरेन को अपमानित और प्रताड़ित किया जा रहा है. 20 जनवरी को पूछताछ करने के बावजूद 9वां समन जारी कर दिया गया.केंद्र सरकार राज्य में विकास कार्य को अवरुद्ध कर रही है, यदि सीएम को प्रताड़ित और अपमानित किया जाता है, तो झामुमो कार्यकर्ता आज दुकान बंद करा रहे हैं कल सड़क जाम और नाकाबंदी भी होगी.जनता हेमंत सोरेन के साथ है, आंदोलन और उग्र किया जाएगा.
संथाल परगना में साहेबगंज से विरोध का स्वर जरूर उभर कर आया था सामने
वहीं ईडी की ओर से पूछताछ के लिए सीएम को समन भेजना कोई नई बात नहीं है. 8 समन तक दुमका जिला शांत रहा. संथाल परगना में साहेबगंज से विरोध का स्वर जरूर उभर कर सामने आया था, गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने 25 जनवरी को दुमका पहुंचे थे. 26 को रांची लौटने के बाद शुक्रवार शाम ही पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर शनिवार को दमक बंद का आह्वान कर दिया.बंद सफल भी दिख रहा है. 2 फरवरी को झामुमो का 45वां झारखंड दिवस गांधी मैदान में आयोजित है. जिसमें सीएम सहित तमाम विधायक, सांसद, मंत्री और पार्टी पदाधिकारी मंच पर रहेंगे, तो प्रमंडल के सभी 6 जिलों के पार्टी कार्यकर्ता मैदान में. देखना दिलचस्प होगा कि इतने बड़े मंच से इस परिस्थिति से निपटने के लिए पार्टी किस तरह की रणनीति अपनाती है.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+