लोहरदगा (LOHARDAGA): ईद मिलादुन्नबी के मौके पर लोहरदगा में जुलुस निकाला गया. नबी साहेब के जन्म दिन की खुशी में यह जुलूस निकाला गया. अंजुमन इस्लामिया के नेतृत्व में ईदगाह मुहल्ला से बड़ी मस्जिद तक यह जुलुस निकाला गया. इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया था. एसडीओ अरविन्द कुमार लाल ने विधि व्यवस्था का कमान शहरी क्षेत्र में पूरी तरह से संभाले हुए रखा था. साथ ही जगह-जगह बैरेकटिंग कर विधि व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में काम किया गया था.

रात में की जाती है इबादत
लोग ईद ए मिलाद को पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन के तौर पर मनाते हैं. इस दिन उनकी याद में जुलूस निकालते हैं. रात में अल्लाह की इबादत की जाती है और घर के साथ मस्जिदों में पवित्र कुरान पढ़ी जाती है. पैगंबर मोहम्मद के संदेशों को पढ़ कर उन्हें याद किया जाता है.
रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो
4+