हैदरनगर में उल्लास के माहौल में निकला जुलूस ए मोहम्मदी, "सरकार की आमद मरहबा, हुजूर की आमद मरहबा" से गुंजायमान हुआ क्षेत्र


पलामू (PALAMU): ईद मिलादुन्नबी के मौके पर प्रखंड क्षेत्र के सभी मदरसों से जुलूस ए मोहम्मदी पूरे उत्साह के साथ निकाला गया. हैदरनगर के भाई बिगहा स्थित मदरसा मोहम्मदिया का जुलूस मौलाना अहमदली खान के नेतृत्व में निकाला गया. जुलूस में बच्चे युवा और बुजुर्ग बड़ी संख्या में शामिल हुए. बच्चों के हाथ में इस्लामी परचम के अलावा देश का परचम, देश की शान तिरंगा भी देखा गया. जुलूस में हुजूर की आमद मरहबा, सरकार की आमद मरहबा समेत पैगंबर मोहम्मद की शान में नारे लगाए गए. नारों से क्षेत्र गुजायमान रहा. जुलूस में शामिल लोगों को जगह-जगह चाय पानी की व्यवस्था भी विभिन्न जगहों पर धर्म प्रेमी लोगों ने की.
जलसे का आयोजन
पश्चिमी पंचायत के उप मुखिया बिगू खान, समाजसेवी प्रवेज़ अहमद उर्फ टाबू ने बिस्किट पानी और चाय की व्यवस्था की. जुलूस में विधायक प्रतिनिधि एनसीपी नेता सज्जू खान, अशरफ हसन, राजू खान, जफर हवारी, शहजादा खान, अंसार खान, समाजसेवी अजहर अली, नसीम अंसारी, मिस्टर खान के अलावा बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. जुलूस चौक बाजार, स्टेशन रोड, रेलवे गुमटी चौक होते भाई बिगहा में संपन्न हो गया. मरकजी पब्लिक स्कूल बभंडी से निकाला गया जुलूस मस्जिद मोहल्ला, चौक बाजार रेलवे गुमटी चौक होते भाई बिगहा पहुंचा. भाई बिगहा इमामबरगाह के पास जलसा का आयोजन किया गया. जलसा में बच्चों के अलावा हाफिज सलाहुद्दीन खान के अलावा कई हाफिज और मौलाना ने पैगंबर मोहम्मद की जीवनी पर विस्तृत प्रकाश डाला. इसके अलावा बंशी पुर, करीमंडी, इस्लामगंज, शेखपुरा, कुडुआ, सिघना समेत विभिन्न मुस्लिम गांव में जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया और मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया. जुलूस के दौरान हैदरनगर थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा, एएसआई भोला ठाकुर दल बल के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने में मुस्तैद रहे.
4+