पलामू: डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर सोए युवक पर एसिड अटैक, गंभीर स्थिति में एमआरएमसीएच में भर्ती


पलामू(PALAMU): डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर सोए एक युवक पर बीती रात अचानक एसिड अटैक हुआ. चेहरे और पैर के हिस्से में ज्वलनशील पदार्थ फैंके जाने से युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. उसे बेहतर इलाज के लिए मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. एसिड फेंके जाने का अभी तक कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस संबंध में अज्ञात पर रेल थाना में मामला दर्ज किया गया है. रेल थाना और शहर थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
क्या है मामला
युवक की पहचान सुनील कुमार यादव, पिता रघुवीर यादव के रूप में हुई है. सुनील कान्दू मुहल्ला में किराये के मकान में परिवार के साथ रहता है. ऐसे उसका अपना घर लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के बांसडीह में है. बताया जाता है कि सुनील अपने तीन दोस्तों सनी, सोनू और अन्य के साथ शुक्रवार को बरवाडीह घूमने गया था. वहां से दोपहर 2.30 बजे लौटा. तीनों दोस्तों को घर छोड़कर वापस स्टेशन पर आकर पूछताछ काउंटर के पास गली में सो गया था. शाम करीब 5.30 बजे किसी ने उसके चेहरे पर एसिड जैसा ज्वलनशील पदार्थ फैंका. जलने जैसा महसूस होने पर सुनील अपने घर चला गया और अपने परिजनों के साथ देर शाम 7.30 बजे अस्पताल इलाज के लिए पहुंचा. हल्का-फुल्का इलाज के बाद सुनील वापस अपने घर चला गया. इसी बीच जला हुआ उसका चेहरा काला पड़ गया और पैर के हिस्से में भी गहरे जख्म हो गए. आनन-फानन में शनिवार की सुबह उसे इलाज के लिए एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया.
स्टेशन के पार्किंग में पर्ची काटने का करता था काम
परिजनों का कहना है कि सुनील पहले स्टेशन के पार्किंग में लगने वाले वाहनों के लिए पर्ची काटता था. इस कारण वह अक्सर स्टेशन पर रहा करता था. शुक्रवार को जब बरवाडीह से लौटा तो वह स्टेशन चला गया था और वहीं सो गया था.
राजकीय रेल थाना पुलिस डालटनगंज के प्रभारी प्रेमप्रकाश प्रसाद ने बताया कि युवक पूछताछ काउंटर से सटे गली में सोया हुआ था. यहीं पर उसके चेहरे और पैर के हिस्से में ज्वलनशील पदार्थ फेंका गया, जिस जगह पर युवक सोया हुआ था, वहां सीसीटीवी कवर नहीं करता है. ऐसे में अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है. एसिड अटैक की इस बड़ी घटना में अबतक स्थिति स्पष्ट नहीं होने के पीछे कई तरह रहस्य बने हुए लगते हैं. मामले में युवक भी पूरी तरह से जानकारी नहीं दे रहा है. हालांकि, पुलिस की छानबीन तेज है और जल्द स्थिति स्पष्ट होने की संभावना लगती है.
रिपोर्ट: ज़फर हुसैन, पलामू
4+