सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, घाटी में गिरा आर्मी टैंक, जानिए कहां और कैसे हुआ हादसा


रामगढ़ (RAMGARH) : रांची-पटना मुख्य मार्ग में शुक्रवार को आर्मी का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वहीं सेना की ट्रक में लगा एक टैंक घाटी में गिर गया. घटना के दौरान आर्मी वाहन ने सड़क के दो से तीन वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि दुर्घटना में कोई भी हताहत की खबर सामने नहीं आई है. घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के रामगढ़ घाटी की है. वहीं घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस प्रशासन राहत कार्य में जुटी हुई है.
पांच से अधिक लोग घायल
बता दें कि सेना की तीन गाड़ी रांची से सिलीगुड़ी जा रही थी. इसी बीच सेना के काफिले के तीन वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया. बता दें कि सेना के काफिले के साथ चल रही ट्रक पर लदा टैंकर पलट जाने के कारण सड़क की कई गाड़ियां इसके चपेट में आ गई. जिससे 5 से अधिक लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है. रामगढ़ थाना पुलिस घाटी में पहुंचकर राहत कार्य में जुट गई है.
रिपोर्ट: जयंत कुमार, रामगढ़
4+