कोलकाता से गिरफ्तार व्यवसायी अमित अग्रवाल को ईडी ने लिया रिमांड पर, 14 अक्टूबर तक होगी पूछताछ, जानिए मामला


रांची(RANCHI): सत्ता में रसूख रखने वाले कोलकाता के प्रसिद्ध व्यवसायी अमित अग्रवाल को शुक्रवार को ईडी ने गिरफ्तार किया था. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अमित अग्रवाल की गिरफ्तारी हुई है. शनिवार को ईडी की विशेष अदालत में अमित अग्रवाल को पेश किया गया. अमित अग्रवाल को रिमांड पर लेने के लिए ईडी ने कोर्ट में आवेदन दिया. कोर्ट से आग्रह किया गया कि अमित अग्रवाल से बृहद पूछताछ के वास्ते 14 दिनों का रिमांड जरूरी है. विशेष न्यायालय ने 14 अक्टूबर तक के लिए रिमांड पर दिया है.
गिरफ्तारी से हलचल तेज
इधर, सत्ता के गलियारे में अमित अग्रवाल की गिरफ्तारी से हलचल तेज हो गई है.अमित अग्रवाल ने ही झारखंड हाईकोर्ट की अधिवक्ता राजीव कुमार को कोलकाता में 50 लाख रुपए देते गिरफ्तार करवाया था. भ्रष्टाचार से जुड़ी याचिका को मैनेज करने के लिए अमित अग्रवाल राजीव कुमार को पैसे दे रहे थे. कोलकाता पुलिस ने अधिवक्ता राजीव कुमार को गिरफ्तार किया था. फिलहाल, राजीव कुमार ईडी की गिरफ्त में हैं. रिमांड अवधि के दौरान ईडी के अधिकारी अमित अग्रवाल से तमाम लिंक खंगालने का प्रयास करेंगे. संभव है कि सत्ता पक्ष के लोगों तक इसकी आंच पहुंच सकती है.
4+