DHANBAD : क्रूरता की हदें पार कर नेशनल हाईवे पर हो रही पशु की तस्करी, जानिए क्या है ताज़ा मामला


धनबाद(DHANBAD) : धनबाद होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर पशु तस्करों ने तो क्रूरता की सभी हदें पार कर दी है. ट्रक, 407, कंटेनर में तो पशु तस्करी की बात अभी तक सामने आती रही है, लेकिन शनिवार को स्कॉर्पियो से पशु तस्करी का मामला पकड़ में आया है. स्कॉर्पियो की डिक्की और उसके बगल की सीट को हटाकर, कैसे मवेशियों को बांध कर ले जाया जा रहा था, इसे देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. रांची नंबर की स्कॉर्पियो में 4 मवेशी लदे हुए थे. तीन दुधारू गाय थी जबकि एक बैल था. स्कॉर्पियो में ही बैल की मृत्यु हो गई थी. फिर भी पशु तस्कर उसे ढोये जा रहे थे.
मैथन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से पकड़ाए तस्कर
इसकी सूचना मैथन पुलिस को मिली तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्कॉर्पियो को घेर लिया. स्कॉर्पियो की जब छानबीन की गई तो पुलिस दल की आंखें फटी की फटी रह गई. क्रूरता की सभी हदें पार कर दी गई थी. चारों पशुओं को बुरी तरह बांधकर स्कॉर्पियो में लोड किया गया था. पशुओं को बिहार के गया से लेकर बंगाल जाने की योजना थी, लेकिन मैथन पुलिस के पकड़ में मामला आ गया. मैथन थाना प्रभारी के अनुसार मृत बैल को डॉक्टरी जांच के बाद दफना दिया जाएगा. दुधारू पशुओं को गौशाला भेजा जाएगा.
मृत पशु को दफ़नायेगी पुलिस
अभी पशु मैथन पुलिस के पास है. मैथन ओ पी के प्रभारी के अनुसार ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आपको बता दें कि इसके पहले धनबाद के बरवड्डा में डाक पार्सल लिखें कंटेनर में गोवंश तस्करी का मामला पकड़ में आया था. खुलासा हुआ था कि तस्करों ने कंटेनर में तीन नंबर रखे थे और राज्य के हिसाब से नंबरों को बदल दिया जाता था. नेशनल हाईवे गोवंश तस्करों का बहुत बड़ा केंद्र बन गया है. तरीका बदल-बदल कर तस्कर यह काम कर रहे हैं.
रिपोर्ट: विनोद सिंह, धनबाद/निरसा
4+