निजीकरण के विरोध में उतरी टी यूसीसी, जानिए नेता जी ने कब किया था इसका गठन


धनबाद(DHANBAD): नेताजी सुभाष चंद्र बोस गठित ट्रेड यूनियन टी यूसीसी भी सार्वजनिक कंपनियों के निजीकरण के विरोध में उतर आई है. शनिवार को धनबाद के सर्किट हाउस में झारखंड इकाई कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई. बैठक में झारखंड इकाई के यूनियन प्रतिनिधि शामिल रहे.
तय की गई भविष्य की योजनाएं
इस बैठक में यूनियन के कार्यों की समीक्षा की गई तथा भविष्य में क्या करना है, इसकी रूपरेखा तय की गई. यूनियन के प्रतिनिधि गोविंद बनर्जी के अनुसार 1924 में टी यूसीसी ट्रेड यूनियन नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने बनाई थी. टाटा में यह यूनियन सक्रिय है. यूनियन सामाजिक कार्यों में भी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सार्वजनिक प्रतिष्ठानों का निजीकरण कर रही है, जिसका हम विरोध करते है.
4+