धनबाद(DHANBAD): धनबाद के ग्रेवाल कॉलोनी सहित झारखंड के कुल 32 जगहों पर बुधवार की सुबह से छापेमारी शुरू हुई. E D रेड से कोयलांचल सहित प्रदेश की राजनीतिक सहित कारोबारी में तपिश बढ़ी हुई है. इस रेड की बुनियाद पहले ही पड़ गई थी और संभावना व्यक्त की जा रही थी कि कभी भी छापेमारी शुरू हो सकती है. झारखंड में बुधवार की सुबह से ही रेड को लेकर चर्चाएं तेज है .धनबाद ,रांची, देवघर दुमका सहित अन्य जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई एक साथ शुरू हुई है. इस छापेमारी का अंतिम परिणाम क्या निकलता है इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई है .
कई नामी बेनामी धंधे का हो सकता खुलासा
झारखंड सरकार के एक मंत्री भी प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से इस कार्रवाई की जद में है. वैसे जानकार सूत्र बताते हैं कि इसी साल मार्च महीने में की गई आयकर सर्वे के बाद से ही यह संभावना व्यक्त की जा रही थी कि शराब कारोबारी के ठिकानों पर कभी भी छापेमारी हो सकती है .शराब के ठेके में गड़बड़ी के आरोप लगते रहे हैं. छत्तीसगढ़ में शराब कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई के बाद यह चर्चा तेज थी कि झारखंड भी लपेटे में आ सकता है .बुधवार को शुरू हुई छापेमारी लंबी चल सकती है और कई नामी बेनामी धंधे का खुलासा हो सकता है. वैसे आज की कार्रवाई को लेकर राजनीतिक क्षेत्र में चर्चा खूब हो रही है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+