रांची(RANCHI):झारखण्ड में केंद्रीय ऐजेंसी की दबिश जारी है. ED की कार्रवाई से भर्ष्टाचार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के बाद अब झारखंड में शराब घोषणा मामले में अहले सुबह ED ने छापेमारी शुरू की है. इस छापेमारी में दस्तावेज को ED खंगालने में लगी है. इस छापेमारी में एक मंत्री के करीबी भी शामिल है.
एक बड़ी टीम अहले सुबह छापेमारी पर निकली है. बताया जा रहा है कि रांची में करीब एक दर्जन ठिकाने पर ईडी की दबिश जारी है. रांची के हरमू और बरियातू समेत गोड्डा,धनबाद देवघर में 32 ठिकानों पर ED की छापेमारी चल रही है.
दुमका में भी इन ठिकानों पर ईडी की धमक
दुमका शहर में अलग-अलग जगहों पर ईडी की छापेमारी चल रही है. जिसमें टाटा शोरूम चौक स्थित तनिष्क शोरूम, कुम्हारपाड़ा स्थित पप्पू शर्मा और कुम्हार पाड़ा स्थित ठेका बाबा के समीप अनिल सिंह के घर सुबह से ही ईडी की कार्यवाई जारी है. तनिष्क शो रूम शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के करीबी का बताया जा रहा है. जबकि शेष दोनों शराब कारोबारी के कर्मी का बताया जा रहा है. इसके अतिरिक्त गिलान पाड़ा स्थित शराब गोदाम में भी छापेमारी की सूचना है. शराब घोटाला से जुड़ा मामला बताया जा रहा है.
देवघर में योगेंद्र तिवारी के सहयोगी के ठिकानों पर भी ईडी की दबिश
शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के सहयोगी के ठिकानों पर ed की कार्यवाई सुबह से जारी है. डाबरग्राम, परमेश्वर दयाल रोड, कास्टर टाउन, बिलासी, बीएन झा पथ सहित दर्जनों स्थानों पर ed की छापेमारी जारी है. विशेष शराब घोटाला को लेकर छापेमारी की जा रही है. इसके अलावा जमीन घोटाला और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला हो सकता है. एक साथ दर्जनों जगहों पर ed की कार्रवाई होने से तिवारी एसोसिएट के बीच हड़कंप मच गया है.
रिपोर्ट:रितुराज सिन्हा/पंचम झा/समीर हुसैन
4+