गिरिडीह(GIRIDIH): बुधवार अहले सुबह से झारखंड में 32 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. यह छापेमारी शराब घोटाला मामले में की जा रही है. इसी कड़ी में गिरीडीह के पूर्व भाजपा विधायक निर्भय शाहाबादी के आवास पर भी ईडी की रेड चल रही है. जानकारी के अनुसार दो इनोवा गाड़ी में ईडी के अधिकारियों की टीम गिरिडीह पहुंची है. पूर्व विधायक के आवास के बाहर सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती की गई है. वहीं ईडी के अधिकारी विधायक के घर में दस्तावेज खंगाल रही है. इस कार्रवाई से गिरिडीह के भाजपा नेताओं और शराब कारोबारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है. शराब घोटाले के किंग पिन योगेंद्र तिवारी के साथ पूर्व विधायक के कुछ रिश्तेदारों के बीच सिंडिकेट में शामिल होने की बात सामने आई है.
बता दें कि धनबाद ,रांची, देवघर दुमका सहित अन्य जगहों पर भी छापेमारी की कार्रवाई एक साथ शुरू हुई है. बुधवार को शुरू हुई छापेमारी लंबी चल सकती है और इस मामले में कई खुलासा हो सकता है. वैसे आज की कार्रवाई को लेकर राजनीतिक क्षेत्र में चर्चा खूब हो रही है.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार
4+