रांची (RANCHI): जेल में बंद ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम ने अपनी जमानत के लिए रांची PMLA की विशेष अदालत में गुहार लगाई है. वीरेंद्र राम ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से अदालत में जमानत याचिका दाखिल की है. जिसपर कोर्ट सुनवाई करेगा. इससे पहले वीरेन्द्र राम के पिता गेंदा राम और पत्नी राजकुमारी देवी ने अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी. जिसे कोर्ट खारिज कर चुका है.
बता दें कि 21 फरवारी को ग्रामीण विकास विभाग के इंजीनियर वीरेंद्र राम पर आय से अधिक संपत्ति के आरोप में ईडी ने वीरेंद्र राम के रांची,जमशेदपुर, सिरसा, सिवान और दिल्ली में कई ठिकाने पर ED ने दबिश दी थी. सुबह छह बजे से कई ठिकानों पर ED कागजातों को खंगाल रही थी. छापेमारी के दौरान ईडी ने लगभग डेढ़ करोड़ के जेवरात सहित देश के कई शहरों में करोड़ों के संपत्ती से जुड़े दस्तावेज बरामद किये थे. जिसके बाद उन्हें 22 फरवरी को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.
4+